बेंगलुरू, 2 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक में मंगलवार को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में राज्य में लगातार दूसरे दिन बारिश होने के आसार जताए हैं।
कर्नाटक के सभी जिलों में सोमवार को बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर में 41.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। धारवाड़ और तुमाकुरु में सबसे ज्यादा क्रमश: सात और नौ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञानियों ने पूर्वानुमान में कहा है कि मंगलवार को बेंगलुरू में बादल छाए रहने और बारिश एवं गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। सोमवार को एचएएल हवाईअड्डे में चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, वहीं बेंगलुरू शहर में हल्की फुहारें पड़ी।
राज्य में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
बेंगलुरू में सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री रहा।
गुलबर्गा में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।