बेंगलुरू, 23 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव 2019 की गुरुवार को हो रही मतगणना में कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि जनता दल-सेकुलर (जद-एस) दो और कांग्रेस एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। गुरुवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मतगणना के हालिया रुझानों के अनुसार, भाजपा बेंगलुरू सेंट्रल, बेंगलुरू उत्तर, बेल्लारी (अनुसूचित जनजाति), बीदर, बीजापुर (अनुसूचित जाति), चिक्काबल्लापुर, चित्रदुर्गा (अनुसूचित जाति), दक्षिण कन्नड़, धारवाड़, हवेरी, कोप्पल, रायचूर (अनुसूचित जाति), शिमोगा और उत्तर कन्नड़ में बढ़त बनाए हुए है।
कांग्रेस बेंगलुरू ग्रामीण और जद-एस हासन व मांड्या में बढ़त बनाए हुए है।