Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 कर्नाटक उपचुनाव : 2 विधानसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » भारत » कर्नाटक उपचुनाव : 2 विधानसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी

कर्नाटक उपचुनाव : 2 विधानसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी

बेंगलुरू, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिणी कर्नाटक में दो विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत रविवार को शांतिपूर्वक वोट डाले जा रहे हैं।

उपचुनाव नंजनगुड (आरक्षित) और गुंडलुपेट में हो रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया, “सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान अब तक शांतिपूर्ण ही रहा है। दोपहर तक कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 20 से 25 फीसदी तक मतदान हो चुके हैं।”

मतगणना 13 अप्रैल को होगी।

पूर्व कांग्रेस विधायक और राजस्व मंत्री श्रीनिवास प्रसाद के इस्तीफे के बाद मैसूर जिले के नंजनगुड़ (अनुसूचित जाति) पर उपचुनाव पर मतदान हो रहा है। वह भाजपा के टिकट पर फिर चुनाव लड़ रहे हैं।

सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इस सीट पर के.केशवमूर्ति को मैदान में उतारा है। वह 2013 विधानसभा चुनाव में जनता दल सेक्युलर (जेडी-एस) के प्रसाद से चुनाव हार गए थे।

इस सीट पर निर्दलीयों सहित 10 अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

केशवमूर्ति ने पार्टी के चुनाव चिह्न शॉल पहनकर मतदान करने पहुंचे जो आचार संहिता का उल्लंघन है।

कांग्रेस विधायक और मंत्री एच.एस.महादेव प्रसाद के दो जनवरी को हुए निधन के बाद गुडंलपेट सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने दिवंगत महादेव की पत्नी गीता को चुनाव मैदान में उतारा हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के सी.एस.निरंजन कुमार से है।

नंजनगुंड में 236 मतदान केंद्रों पर 2,00,498 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जबकि गुंडलपेट में 250 मतदान केंद्रों पर 2,00,821 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जेडी-एस ने इन दोनों उपचुनावों में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। राज्य में अप्रैल 2018 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

कर्नाटक उपचुनाव : 2 विधानसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी Reviewed by on . बेंगलुरू, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिणी कर्नाटक में दो विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत रविवार को शांतिपूर्वक वोट डाले जा रहे हैं।उपचुनाव नंजनगुड (आरक् बेंगलुरू, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिणी कर्नाटक में दो विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत रविवार को शांतिपूर्वक वोट डाले जा रहे हैं।उपचुनाव नंजनगुड (आरक् Rating:
scroll to top