नेपियर, 12 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में खेलना तय नहीं है।
यह मैच इस बात का निर्धारण करेगा कि दो बार का चैम्पियन वेस्टइंडीज विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच पाता है या फिर उसे घर का टिकट कटाना होगा।
इस अहम मुकाबले से पहले गुरूवार को गेल अपने साथियों के साथ अभ्यास नहीं कर सके। पीठ में अकड़न के कारण वह नेट प्रैक्टिस से दूर रहे। गेल जल्द से जल्द सुधार की उम्मीद में होटल में ही रहे।
वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट विलियम्स ने कहा कि वह खुलकर नहीं कह सकते कि गेल यूएई के खिलाफ खेल सकेंगे या नहीं लेकिन यह जरूर कह सकते हैं कि इस मैच के महत्ता और गम्भीरता को देखते हुए टीम प्रबंधन उन्हें खिलाने का जोखिम ले सकता है।
विलियम्स ने कहा, “हम जरूर चाहेंगे कि वह मैदान में उतरें। अगर सबकुछ अच्छा नहीं रहा तो भी हम चाहेंगे कि वह टीम के लिए कुछ भूमिका जरूर अदा करें।”
गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेलते हुए कैरेबियाई टीम को जीत दिलाई थी। वह एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने थे।