नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर कराची हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद बुधवार को दुबई से दिल्ली आ रहे अमीरात विमान का मार्ग बदल दिया गया।
बोइंग 777 300 विमान ने दुबई से सुबह 10.30 बजे उड़ान भरा था और ईंधन भराने के लिए अपराह्न् 2:45 बजे अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरा, जो कि आधा घंटे देर से पहुंचा था।
विमान के उतरने से पहले विमान के कप्तान ने विमान को मोड़ने की घोषणा की, क्योंकि उसे कराची हवाई क्षेत्र के ऊपर से उड़ने की मंजूरी नहीं दी गई। अहमदाबाद में विमान एक घंटे तक रुका रहा।
पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर मंगलवार को भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
वायुसेना ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को निशाना बनाया।
रपट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने किसी भी भारतीय विमान द्वारा उसके हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है और पाकिस्तान हवाई यातायात नियंत्रण ने किसी भी विमान के 32 हजार फुट से नीचे उड़ने को भी प्रतिबंधित कर दिया है।