इस्लामाबाद, 17 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची शहर में पुलिस के अलग-अलग अभियानों में पांच संदिग्ध अपराधी मारे गए।
‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि ल्यारी और मोचको इलाकों में यह अभियान चलाया गया।
अधिकारियों ने दावा किया कि इन अभियान में मारे गए लोग अपहरण और जबरन वसूली के मामलों में वांछित थे और ल्यारी स्थित आपराधिक गिरोहों से उनके संबंध थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (शहर) फिदा हुसैन ने कहा कि पुलिस ल्यारी के बगदादी इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी, इसी दौरान संदिग्धों ने उन पर गोली चलाना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी उनकी गोलीबारी का जवाब दिया, जिसमें तीन संदिग्ध मारे गए।
मोचको पुलिस थाने के परिसर में इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई में दो संदिग्ध अपराधी मारे गए।
हुसैन ने कहा कि अपराधियों के कब्जे से जो हथियार बरामद हुए हैं, उनमें दो सब-मशीन गन (एसएमजी) और ग्रेनेड लांचर हैं।