कराची, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘बजरंगी भाईजान’ के निर्देशक कबीर खान ने मंगलवार को कराची के लिए उड़ान भरी, जहां पहुंच वह काफी खुश हैं।
पाकिस्तान समाचार पत्र डॉन ने कबीर के हवाले से कहा, “मैं बस यहां पहुंचा हूं इसलिएं मैं अभी शहर नहीं देख पाया।”
उन्होंने कहा, “यहां होना बहुत अच्छा है। मैं कुछ महीनों पहले लाहौर में था और पाकिस्तान में यह मेरी पहली यात्रा है। अब, कराची में, मैं पहली बार हूं और आगे के लिए मैं उत्साहित हूं।”
उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से, मैं यहां केवल एक दिन के लिए हूं, लेकिन उम्मीद है कि मैं दोबारा वापस आऊंगा।”
कबीर ने डॉन से कहा कि यह सम्मेलन पाकिस्तान घूमने का एक बहाना था और उन्हें लंबे समय बाद स्थायी संबंध बनने की आशा है।
उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तानियों के साथ फिल्में बनाने के बारे बातचीत पर ध्यान केंद्रित करने नहीं आया, बल्कि अगर हम सहयोग और सह निर्माण करते हैं तो इससे राजनीति पर बड़ा असर पड़ेगा।”
फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में हर्षाली मल्होत्रा ने पाकिस्तानी किरदार निभाया है। फिल्म ‘फैंटम’ 2008 के मुंबई आतंकी हमले पर आधारित है, जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों को दोषी ठहराया गया था।
उन्होंने कहा, “फिल्म ‘फैंटम’ में दोनों देशों के कुछ समूहों को दिखाया गया है, जो हमेशा लोगों से लोगों के बीच संपर्क कराने की कोशिश करते हैं।”
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि जब भी कहीं आतंकवादी हमला होता है तो दोनों देशों की मीडिया हंगामा खड़ा करती है, जो लोगों की धारणा बनी हुई है।”