मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। हरियाणा के मालोया अकादमी को रेड बुल टशन के पहले राष्ट्रीय फाइनल्स का चैम्पियन घोषित किया गया। यह ग्रासरूट स्तर पर मौजूद खिलाड़ियों के लिए खेली जाने वाला क्रॉस-कंट्री कबड्डी टूर्नामेंट है।
पीकेएल फ्रेंचाइजी पुनेरी पल्टन, हरियाणा स्टीलर्स, बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स के साथ मिलकर फीनिक्स मार्केट सिटी में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य देश में खेल को और व्यापक बनाने और विकसित करना है।
इस प्रतियोगिता में चार क्षेत्रीय फाइनल हुए, उसके बाद मुंबई में एक राष्ट्रीय फाइनल हुआ जिसमें सर्वश्रेष्ठ एमेच्योर कबड्डी टीमों ने भारत चैंपियन बनने के लिए प्रतिस्पर्धा की।
क्षेत्रीय संस्करण नॉकआउट आधार पर आयोजित किए गए, क्षेत्रीय फाइनल्स के विजेता उत्सव क्रीड़ा मंडल (पुणे), मालाओया अकादमी (हरियाणा), सोनारपुर बलाका संसाडा पथ अगार (कोलकाता) और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स क्लब (पटना) के विजेताओं ने नेशनल फाइनल्स में हिस्सा लिया।
अंत में मालाओया अकादमी विजेता बनी। जिसने शुक्रवार को अन्य टीमों को मात देकर 2019 के रेड बुल टशन नेशनल फाइनल का खिताब जीता।
पुनेरी पल्टन के खिलाड़ी सागर कृष्ण को मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों को खुश करते हुए और बहुमूल्य ज्ञान प्रदान करते हुए देखा गया।