नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी संघ (आईकेएफ) के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने बुधवार को कहा कि कबड्डी विश्व कप के आयोजन से आईकेएफ का लक्ष्य कबड्डी को ओलम्पिक तक पहुंचाना है।
राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में गहलोत ने कहा कि भारत में अगले महीने होने वाले कबड्डी विश्व कप का लक्ष्य कबड्डी को विश्व स्तर पर ऊंचे मुकाम तक पहुंचाना है।
बुधवार को कबड्डी विश्व कप-2016 का लोगो और कार्यक्रम की घोषणा की गई। भारत की मेजबानी में इस बार कबड्डी विश्व कप गुजरात के अहमदाबाद में सात से 22 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी।
इस अवसर पर गहलोत ने कहा, “विश्व में जितने भी देश हैं उनका अपना एक खेल है जो वहां की जड़ों से जु़ड़ा हुआ है और विश्व स्तर पर लोकप्रिय है। हमारी धरती पर खेले जाने वाले इस खेल को विश्व स्तर तक पहुंचाना ही हमारी भी ख्वाहिश है।”
उन्होंने कहा, “दुनिया के अन्य देशों में भी कबड्डी को लोकप्रिय बनाना और विश्व स्तर पर पहचान दिलाना यही हमारी तमन्ना है और हम इस ओर बढ़ रहे हैं। हम कबड्डी को ओलम्पिक में शामिल करवाएंगे।”
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सह संस्थापक और प्रस्तुतकर्ता चारु शर्मा ने कहा, “भारतीय कबड्डी संघ की यही इच्छा है कि जिस प्रकार यूरोप में खेली जाने वाली यूरोपीयन चैम्पियनशिप भारत में लोकप्रिय है उसी प्रकार कबड्डी को भी अन्य देशों में उतनी ही लोकप्रियता हासिल हो और इसी दिशा में स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग अहम भूमिका निभा रहा है।”
अगले महीने भारत की मेजबानी में होने वाले कबड्डी विश्व कप में मेजबान भारत सहित कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो समूहों में बांटा गया है।