नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। देश में मौजूदा कारोबारी साल में कपास का निर्यात कम हो रहा है। केंद्र सरकार के कपड़ा मंत्रालय ने कहा कि चीन में आयात घटने से निर्यात में कमी आई है।
कपड़ा मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, “कपास सलाहकार बोर्ड के अनुमान के मुताबिक निर्यात घटकर 40 से 71 लाख गांठ रह सकता है, जो एक साल पहले 117.92 लाख गांठ था।”
गंगवार ने कहा कि चीन ने वैश्विक बाजार में भारी मात्रा में कपास उतारी है। इसके कारण भारतीय निर्यात प्रभावित हुआ है।
उन्होंने यह भी बताया कि एक्स्ट्रा लार्ज स्टैपल (इएलएस) का उत्पादन घरेलू उद्योग की जरूरत से कम रहने के कारण इस किस्म का सीमित मात्रा में आयात किया गया है।
कपड़ा उद्योग की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने विभिन्न मंत्रालयों की एक समिति गठित की है।
यह समिति उद्योग में मंदी और मशीनों तथा प्रौद्योगिकी हस्तांतरण से संबंधित समस्याओं का निपटारा करेगी।