ओटावा, 3 अगस्त (आईएएनएस)। कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने रविवार को कहा कि उन्होंने आधिकारिक रूप से कनाडाई गवर्नर जनरल डेविड जॉनस्टन को संसद भंग करने को कहा है।
उन्होंने 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे 42वें संसदीय चुनाव को लेकर संसद भंग करने को कहा, जिसके बाद 11 सप्ताह का चुनाव अभियान शुरू हो जाएगा।
हार्पर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मैं बेहद मजबूत महसूस कर रहा हूं, क्योंकि यह अभियान कानून के अंतर्गत होने की जरूरत है। पैसा पार्टियों से आता है, न कि सरकारी संसाधनों, संसदीय संसाधनों या फिर कर दाताओं से आता है।”
उन्होंने कहा, “जहां तक तथ्य की बात है हम ज्यादा संगठित राजनीतिक पार्टी हैं और हमें कनाडाई लोगों का समर्थन प्राप्त है।”
कनाडाई विपक्ष के नेताओं ने उन पर खराब आर्थिक प्रबंधन तथा बेरोजगारों तथा मध्यमवर्गो की दशा की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
78 दिनों तक चलने वाले अभियान के बाद देश या तो स्टीफन हार्पर के एक दशक में बदलाव करने की नीति का समर्थन करते हुए कंजरवेटिव पार्टी को समर्थन देगा या फिर इसके विपरीत इससे कहीं अधिक प्रगतिशील नीतियों का वादा करने वाले टॉम मलकेयर के न्यू डेमोक्रेट पार्टी और जस्टिन ट्रुडेयु की लिबरल पार्टी को वोट देगा।
अगर हार्पर चुनाव जीतते हैं, तो वह इतिहास बनाएंगे, क्योंकि यह 1908 में विलफ्रीड लॉरियर के चुनाव जीतने के बाद पहली बार होगा, जब कोई लगातार चार कार्यकाल तक चुनाव जीते।