Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कड़पा हवाई अड्डे का उद्घाटन 7 जून को (लीड-1)

कड़पा हवाई अड्डे का उद्घाटन 7 जून को (लीड-1)

नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। कड़पा सात जून को देश के हवाई संपर्क मानचित्र में शामिल हो जाएगा। इसी दिन एक समारोह में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया जाएगा। समारोह में नागरिक उड्डयन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू उपस्थित रहेंगे।

कड़पा के लिए पहली उड़ान बेंगलुरू से आएगी, जो इसी दिन 11:30 बजे सुबह इस हवाई अड्डे पर उतरेगी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण दूसरे और तीसरे वर्ग के शहरों के क्षेत्रीय तथा दूर-दराज के इलाकों को हवाई संपर्क प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में उसने कड़पा हवाई अड्डे को 42 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया है।

हवाई अड्डे का टर्मिनल इस तरह बनाया गया है कि भीड़भाड़ वाले समय में एक साथ कम से कम 100 यात्रियों को सेवा प्रदान की जा सके। अभी एटीआर-72 किस्म के हवाई जहाजों का संचालन किया जाएगा। आगे चलकर यात्री संख्या को देखते हुए कड़पा हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा ताकि ए-320 किस्म के हवाई जहाजों का संचालन हो सके।

उल्लेखनीय है कि कड़पा हवाई अड्डे के विकास के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने 520 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है। इस हवाई अड्डे के शुरू हो जाने से शहर और क्षेत्र के आर्थिक विकास में तेजी आएगी और लोगों के लिए रोजगार तथा व्यापार के अवसर बढ़ेंगे।

कड़पा हवाई अड्डे का उद्घाटन 7 जून को (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। कड़पा सात जून को देश के हवाई संपर्क मानचित्र में शामिल हो जाएगा। इसी दिन एक समारोह में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया जाएगा। समारोह में नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। कड़पा सात जून को देश के हवाई संपर्क मानचित्र में शामिल हो जाएगा। इसी दिन एक समारोह में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया जाएगा। समारोह में Rating:
scroll to top