जम्मू, 31 मई (आईएएनएस)। कठुआ दुष्कर्म व हत्या मामले के आठ में सात आरोपियों को गुरुवार को मुकदमा शुरू होने से पहले पठानकोट स्थानांतरित कर दिया गया।
सात आरोपियों में कथित मास्टरमाइंड सांजी राम, उसका बेटा विशाल जंगोत्रा, रसाना गांव से विशाल का दोस्त, एक पुलिस उप निरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल व दो विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शामिल हैं।
आठवां आरोपी एक किशोर है और उसका मुकदमा कठुआ में अलग चलाया जा रहा है।
पीड़ित के पिता की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने मामले का मुकदमा पठानकोट स्थानांतरित कर दिया था।
शीर्ष अदालत ने पठानकोट के जिला व सत्र न्यायाधीश को बिना किसी स्थगन के मामले की सुनवाई दैनिक आधार पर बंद कमरे में करने का निर्देश दिया था।
आठ साल की पीड़िता का अपहरण कर उसे एक धार्मिक जगह पर कैद कर रखा गया और बार-बार दुष्कर्म के बाद उसकी नृशंस हत्या कर दी गई।
इसी से जुड़े घटनाक्रम में पीडीपी-भाजपा गठबंधन के दो वरिष्ठ मंत्रियों को आरोपियों के समर्थन में एक रैली में भाग लेने के बाद इस्तीफा देना पड़ा था।