नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को कहा कि काम करते हुए वह बहुत कठिन दौर से भी गुजरे हैं, लेकिन उस दौरान भी उन्हें लगभग रोज ही कहीं न कहीं से प्रेरणा मिल ही जाती थी, और यह प्रेरणा मिलती थी उन लोगों से जो कहते कि ओबामा ने उसकी जिंदगी बदल दी।
ओबामा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ के विशेष एपिसोड में ये बातें कहीं।
ओबामा ने कहा, “मेरे पास जो समस्याएं आतीं उनका समाधान किसी के पास नहीं होता था। अगर वे समस्याएं आसान होतीं तो मेरे पास आने से पहले ही उन्हें कोई न कोई सुलझा देता।”
उन्होंने कहा, “काम करते हुए कुछ दिन बेहद मुश्किल भरे और तनाव देने वाले होते हैं। लेकिन जो चीज मुझे प्रेरित करती है, वह ये है कि लगभग रोज ही मुझसे ऐसा कोई न कोई व्यक्ति जरूर मिलता जो कहता कि आपने मेरी जिंदगी बदल दी।”
ओबामा ने आगे कहा, “सभी के सामने मुश्किल दिन आते हैं, लेकिन आपको उन सबके बीच काम करते रहना होता है।”