नई दिल्ली-देश के कई हिस्सों में लोग गर्मी के चलते काफी परेशान हैं. सोमवार (29 अप्रैल) को चिलचिलाती गर्मी के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी की वजह से लोगों के लिए घर से निकलना बहुत बड़ा टास्क बन गया है. मौसम विभाग की मानें तो 2 मई तक देश के कई राज्यों में बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है जिसमें शामिल हैं असम, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा वहीं कई पूर्वी राज्यों में लू की स्थिति बनी रहेगी.
अगर यूपी की बात करें तो यहां तेज गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोमवार को यूपी के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा यूपी के लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक ने यूपी के कई हिस्सों में अभी गर्मी का कहर जारी रहेगा वहीं पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना है. इसके अलावा रविवार को यूपी के 35 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.