नोम पेन्ह, 24 जून (आईएएनएस)। कंबोडिया के प्रेह सिहनौक प्रांत में एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से उसमें दबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से कहा, “सोमवार सुबह 6.30 बजे तक मलबे के नीचे 24 लोग मृत मिले, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं।”
उन्होंने कहा कि बचाव अभियान अभी भी चल रहा है।
अपने फेसबुक पेज पर किए गए पोस्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री हुन सेन बचाव अभियान की निगरानी के लिए रविवार शाम को सिहनौकविले के लिए रवाना हो गए थे।
प्रेह सिहनौक प्रांत के गवर्नर युन मिन ने सिन्हुआ से कहा कि माना जा रहा है कि शनिवार सुबह जब इमारत गिरी उस समय उसमें करीब 40-50 मजदूर सो रहे थे।
भूमि प्रबंधन, शहरी नियोजन और निर्माण मंत्रालय के प्रवक्ता सेंग लोथ ने कहा कि भवन का निर्माण बिना अनुमति के किया गया था।
उन्होंने कहा कि इमारत गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।