नोम पेन्ह, 29 मार्च (आईएएनएस)। कंबोडियाई पुलिस ने मंगलवार को वियतनाम जा रहे एक ट्रक से विलुप्तप्राय प्रजाति के 102 कछुए और 17 अजगर जब्त किए।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पुलिस ने वियतनाम की राजधानी नोम पेन्ह से 20 किलोमीटर दूर वियतनाम की ओर जा रहे ट्रक को रोक कर तलाशी ली। ट्रक में कुंडली मारे अजगरों के बगल में रखे जूतों से विलुप्त प्राय 102 कछुओं को बरामद किया गया।
पूछताछ में ट्रक चालक ने कहा कि उसे नहीं मालूम कि वह क्या ले जा रहा है। वन्यजीव अधिकारियों ने जब्त कछुओं और अजगरों को टेकियो प्रांत स्थित वन्यजीव बचाव केंद्र में ले जाकर रख दिया।
कंबोडिया स्थित विश्व वन्यजीव कोष के अनुसार, लंबे कछुए दक्षिणपूर्व एशिया में ऊंची जगहों पर स्थित जंगलों में बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। हाल के दिनों में पालने के लिए और खाने के लिए इनका बड़े पैमाने पर शिकार हो रहा है। इसके चलते यह प्रजाति खतरे में पड़ गई है।