रायसेन, 21 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ढाबे पर खड़े कारों के कंटेनर में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में कंटेनर सहित उसमें रखीं आठ कारें जलकर खाक हो गईं।
बाडी थाने के प्रभारी हीरालाल यादव ने आईएएनएस को बताया है कि उनके नजदीकी थाना क्षेत्र सुल्तानपुर के बम्हौरी ढाबे पर खड़े एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। इस कंटेनर में आठ कारें भी रखी हुई थीं। इस आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और कंटेनर सहित आठों कारें भी जल गईं।
यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर हुआ है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, मगर आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी। इस हादसे में किसी तरह के जनहानि की कोई खबर नहीं है। अनुमान के मुताबिक इस हादसे में लगभग एक करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।