मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत ने अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ चल रहे विवाद में आखिरकार शनिवार को अपना बयान दर्ज कराया।
कंगना को पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए ‘साईबर सेल’ बुलाया था, लेकिन इसे वह पिछले काफी समय से नजरअंदाज कर रही थीं। हालांकि शनिवार को जब पुलिस उनके घर पहुंची तो उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया।
कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि पुलिस को उनकी मुवक्किल के घर बयान दर्ज करने के लिए शाम चार बजे बुलाया गया था, लेकिन पुलिस की टीम शाम 4.45 बजे पहुंची।
वकील ने कहा, “मेरी मुवक्किल को किसी से मुलाकात के लिए पांच बजे जाना था। हालांकि, अधिकारी और उनकी टीम से मिलने के लिए उन्होंने अपने इस कार्यक्रम में बदलाव किया और उनके तथा उनकी बहन के बयानों को शाम पांच बजे से शाम के आठ बजे के दौरान दर्ज किया गया।”
रिजवान ने आगे कहा, “मेरी मुवक्किल से और अधिक जानकारी पाकर पुलिस काफी खुश है। उन्हें कुछ ऐसी नई बातें पता चली हैं, जो ऋतिक ने अपनी एफआईआर में नहीं बताई थीं।”
वकील ने आगे कहा कि इस मामले में आगे और भी खुलासे होंगे और यह भी सामने आएगा कि ऋतिक के इतना हंगामा खड़ा करने के पीछे का क्या लक्ष्य है।