मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने मीडिया को ‘गलत और भ्रामक बयान’ देने और ऋतिक रोशन द्वारा दर्ज की गई शिकायत से संबंधित जांच को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं ऋतिक के वकीलों ने कंगना को उनके मुवक्किल की तरह जांच में सहयोग करने की सलाह दी है।
मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने मीडिया को ‘गलत और भ्रामक बयान’ देने और ऋतिक रोशन द्वारा दर्ज की गई शिकायत से संबंधित जांच को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं ऋतिक के वकीलों ने कंगना को उनके मुवक्किल की तरह जांच में सहयोग करने की सलाह दी है।
ऋतिक के वकीलों ने आईएएनएस से कहा कि सच्चाई को सामने लाने के लिए सभी संबद्ध लोगों को जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मीडिया में खुद को पीड़ित की तरह पेश करके और जांच में सहयोग न करके कोई मसला हल नहीं होगा। ऋतिक के वकीलों ने साथ ही कहा कि कंगना को कानून का पालन करने वाली नागरिक के तौर पर जांच में सहयोग करना चाहिए।
इस मामले में टिप्पणी के लिए संपर्क किए जाने पर कंगना के वकील सिद्दीकी ने कहा, “मेरी मुवक्किल ने पुलिस विभाग के साथ हमेशा सहयोग किया है। हांलाकि उन्हें यह समझने का कानूनी अधिकार है कि उन्हें और उनकी बहन को ही अपने बयान दर्ज करने के लिए क्यों बुलाया गया, जबकि किसी अन्य गवाह को नहीं बुलाया गया। पुलिस सहयोग करे तो मेरी मुवक्किल भी तत्काल सहयोग करेगी।”
कंगना और ऋतिक के बीच मतभेद की शुरुआत कंगना के एक साक्षात्कार के बाद हुई, जिसमें उन्होंने ऋतिक को ‘सिली एक्स’ कहा था।