रियो डी जेनेरियो, 6 अगस्त (आईएएनएस)। रियो डी जेनेरियो के मेयर एडवडरे पेस ने कहा है कि उनका शहर 2016 ओलम्पिक खेलों के लिए पूरी तरह तैयार हो रहा है और इसकी तैयारियां तय बजट के भीतर ही पूरी हो जाएंगी।
पेस ने यहां बारा ओलम्पिक पार्क में फेंसिंग आयोजन स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से यह बात कही।
पेस ने कहा, “हम यह दिखाना चाहते हैं कि हम समय पर बड़े काम कर सकते हैं। ब्राजील ऐसा देश नहीं है, जहां हर चीज बजट और समय से बाहर जाती है। हम इस बात को गलत साबित करते हुए चमत्कार करने जा रहे हैं।”
पेस ने कहा कि बारा ओलम्पिक पार्क, जो कि खेलों का मुख्य आयोजन स्थल है, 82 फीसदी पूरा हो चुका है। इसी तरह ओलम्पिक स्टेडियम 79 फीसदी, गोल्फ कोर्स 98 फीसदी, एथलीट गांव 89 फीसदी और एक्वेटिक स्टेडियम 81 फीसदी पूरा हो चुका है।