रियाद, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मंगलवार को यहां पहुंच गए। नए सुल्तान सलमान ने किंग खालिद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की।
रियाद, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मंगलवार को यहां पहुंच गए। नए सुल्तान सलमान ने किंग खालिद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की।
ओबामा यहां सऊदी सुल्तान अब्दुल्ला बिन अब्दुलअजीज को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हैं। सुल्तान का 23 जनवरी को निधन हो गया था।
ओबामा ने रियाद में चार घंटे रुकने के लिए अपने भारत दौरे के अंतिम दिन के समय में थोड़ी कटौती की। वह एर्गा पैलेस में नए सुल्तान के साथ एक बैठक करेंगे और रात्रि भोज में शामिल होंगे।
ओबामा के साथ सऊदी अरब में मौजूद अमेरिकी अधिकारियों और यहां रह चुके पूर्व अमेरिकी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी है।
सुल्तान अब्दुल्ला (90) का 23 जनवरी को निधन हो गया। उन्हें कई सप्ताह पूर्व एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें फेफड़े में संक्रमण था। वह 2005 से सऊदी साम्राज्य पर शासन कर रहे थे।