नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा यहां रविवार सुबह 10 बजे पहुंचेंगे।
बिजली मंत्री पीयूष गोयल उनके मिनिस्टर-इन-वेटिंग होंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा, “राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा को हम हमारे संबंधों की मजबूती के रूप में देखते हैं।”
उल्लेखनीय है कि ओबामा भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे ताजमहल का दीदार करने आगरा भी जाएंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।