Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ओबामा भारत दौरे पर रवाना

ओबामा भारत दौरे पर रवाना

वाशिंगटन, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत दौरे पर रवाना हो गए हैं, वहीं व्हाइट हाउस ने उन्हें दिए गए इस निमंत्रण को ‘वास्तविक सम्मान’ करार देते हुए कहा कि वह अमेरिका-भारत संबंध में नई ऊर्जा और जान फूंकने के इच्छुक हैं।

वाशिंगटन, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत दौरे पर रवाना हो गए हैं, वहीं व्हाइट हाउस ने उन्हें दिए गए इस निमंत्रण को ‘वास्तविक सम्मान’ करार देते हुए कहा कि वह अमेरिका-भारत संबंध में नई ऊर्जा और जान फूंकने के इच्छुक हैं।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने शुक्रवार को बताया, “राष्ट्रपति इस दौरे को लेकर बेहद उत्सुक हैं। उन्हें गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित करना वास्तविक सम्मान है और ओबामा गणतंत्र दिवस से संबंधित उत्सव को प्रत्यक्ष देखने का इंतजार कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हमें परेड के बारे में काफी रंगारंग विवरण दिया गया है, जो इस महत्वपूर्ण दिन से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रपति इसे प्रत्यक्ष देखने का इंतजार कर रहे हैं।”

ओबामा भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।

अर्नेस्ट ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि परेड के अतिरिक्त वह भारतीय नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गंभीर चर्चा का भी इंतजार कर रहे हैं।

अर्नेस्ट ने कहा, “मुझे लगता है कि वह इसे न सिर्फ दो देशों बल्कि दो नेताओं के बीच संबंध बनाने के अवसर के रूप में देखते हैं, जिनके कुछ उद्देश्य एक समान हैं।”

उन्होंने कहा कि मोदी अमेरिका और भारत के संबंध में उस तरह की नई जान और ऊर्जा फूंकने के इच्छुक हैं, वहीं ओबामा भी ऐसा ही चाहते हैं।

मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर अर्नेस्ट ने कहा कि यह भारत में नीतिगत एजेंडा का एक महत्वपूर्ण आर्थिक घटक है।

उन्होंने कहा कि ओबामा के साथ अमेरिका के कई व्यवसायी भी भारत का दौरा करेंगे और यह इसलिए क्योंकि भारत में अमेरिकी व्यवसाय के लिहाज से कई आर्थिक अवसर मौजूद हैं। साथ ही हम भारत की जनता के लाभ के लिए भी इस संबंध को आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं।”

ओबामा भारत दौरे पर रवाना Reviewed by on . वाशिंगटन, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत दौरे पर रवाना हो गए हैं, वहीं व्हाइट हाउस ने उन्हें दिए गए इस निमंत्रण को 'वास्तविक सम्मान' वाशिंगटन, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत दौरे पर रवाना हो गए हैं, वहीं व्हाइट हाउस ने उन्हें दिए गए इस निमंत्रण को 'वास्तविक सम्मान' Rating:
scroll to top