नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पद छोड़ने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उनकी साझेदारी और रक्षा और नागरिक परमाणु ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लिए आभार जताया।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “मोदी ने ओबामा के मजबूत समर्थन और भारत और अमेरिका के बीच रणनीति साझेदारी को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए धन्यवाद जताया।”
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “कल (बुधवार) शाम राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नरेंद्र मोदी को फोन किया। दोनों नेताओं ने पिछले कुछ वर्षो में भारत और अमेरिका के बीच चौतरफा विकास और सहयोग पर बात की।”
मोदी ने राष्ट्रपति ओबामा को उनके भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ओबामा ने मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने रक्षा, नागरिक परमाणु ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त प्रयासों के लिए मोदी की भागीदारी को लेकर उनका आभार जताया।
ओबामा ने 2015 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपनी भारत यात्रा को याद किया।
उन्होंने भारत के 68वें गणतंत्र दिवस से पहले मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।
ओबामा ने राष्ट्रपति के रूप में अपने आठ साल के कार्यकाल में दो बार भारत का दौरा किया।
डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं।
ओबामा ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को भी अपने कार्यकाल के दौरान आखिरी बार फोन किया।