Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ओबामा के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार

ओबामा के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत पहुंच रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत के लिए राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह तैयार है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है और कोई समस्या पेश नहीं आएगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। कहीं भी कोई परेशानी नहीं होगी।”

ओबामा के दौरे के मद्देनजर राजपथ व इसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल चाक-चौबंद कर दी गई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि ओबामा यहां लगभग दो घंटे तक खुले आकाश के नीचे बैठकर परेड का लुत्फ उठाएंगे।

पल-पल पर नजर रखने के लिए हजारों सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा अधिकारियों को तैनात किया गया है।

ओबामा होटल आईटीसी मौर्या में ठहरेंगे। यहां आने वाले तमाम रास्तों की निगरानी की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गेट के सभी प्रवेश द्वारों को सील कर दिया गया है और इस इलाके में सात स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

ओबामा के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार Reviewed by on . नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत पहुंच रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत के लिए राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह तैयार है। ग नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत पहुंच रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत के लिए राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह तैयार है। ग Rating:
scroll to top