नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे के मद्देनजर आईटीसी मौर्या होटल के तीनों प्रेसिडेंसियल सूट के एक-एक इंच की न सिर्फ सफाई की गई है, बल्कि एहतियातन सुरक्षा के तमाम इंतजाम दिल्ली पुलिस व अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों द्वारा किए जा रहे हैं।
होटल में तीन प्रेसिडेंसियल सूट चंद्रगुप्त, अशोका व इमप्रेस हैं। इन तीनों को पूरी तरह तैयार रखा गया है, हालांकि राष्ट्रपति तीनों में से किसमें ठहरेंगे यह गुप्त रखा गया है।
वीवीआईपी अतिथि की सुरक्षा के मद्देनजर पेंटिंग, कालीन, लैंप, बिस्तर, सोफा व फूलदान की दिल्ली पुलिस व अमेरिकी सीक्रेट सर्विस द्वारा दो बार जांच की गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सूट के दरवाजों के हैंडल तथा तालों की भी दो बार जांच की गई है।
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस तथा दिल्ली पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक बग डिटेक्टर की मदद से प्रेसिडेंसियल सूट के चप्पे-चप्पे को छाना है। यहां तक कि इलेक्ट्रिक वायरिंग तथा एयर कंडिशन के नलियों की भी पूरी तरह जांच-पड़ताल की गई है, ताकि वहां गुप्त उपकरण या छोटा कैमरा छिपाकर न रखा गया हो।
दिल्ली पुलिस सूट में निजी स्थानों को छोड़कर अन्य जगहों पर अपने कैमरे लगा रही है, जिसके इनपुट की निगरानी अमेरिकी सर्विस एजेंट द्वारा भी किया जाएगा। ये एजेंट राष्ट्रपति की सुरक्षा के सबसे अंतिम घेरे का हिस्सा होंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।