भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव हीरालाल यादव ने बताया कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की अमेरिका परस्त नीतियों के विरोध में देश के छह वामपंथी दल अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के विरोध में 24 जनवरी को विरोध प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भाकपा (माले), फार्वर्ड ब्लॉक, एसयूसीआई (सी) एवं आर.एस.पी. शामिल होंगी। 24 जनवरी को सभी 6 दलों के कार्यकर्ता साथ मिलकर अपने जनपदों में धरने, प्रदर्शन, सभाएं एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के खिलाफ व्यापक रूप से प्रतिरोध दर्ज कराएं।
यादव ने कहा कि इस आंदोलन के जरिए वामदल भारत के अंदरूनी मामलों में अमेरिकी दखलंदाजी बंद किए जाने, अमेरिकी- भारतीय रणनीतिक साझेदारी बंद किए जाने, पश्चिम एशिया एवं विश्व के अन्य भागों में अमेरिका की हमलावर कार्रवाइयां रोके जाने एवं भारत के खिलाफ पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को अमेरिकी समर्थन बंद किए जाने की मांग करेंगे।
यादव ने बताया कि पार्टी ने 30 जनवरी को महात्मा गांधी की हत्या के दिन को सांप्रदायिक सौहार्द तथा एकता दिवस के रूप में मनाने का भी फैसला लिया गया। इस दिन गांधी के हत्यारे गोडसे तथा आरएसएस की विचारधारा का आम जनता में पदार्फाश करने का काम किया जाएगा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।