वाशिंगटन, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नई दिल्ली का दौरा करने वाले राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ शीर्ष वाणिज्य अधिकारी, कांग्रेस सदस्य और शीर्ष अमेरिकी व्यवसायी मौजूद रहेंगे। प्रथम महिला मिशेल ओबामा भी उनके साथ मौजूद रहेंगी, लेकिन उनकी बेटियां मालिया और साशा स्कूल की पढ़ाई के कारण दिल्ली नहीं जाएंगी।
वाशिंगटन, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नई दिल्ली का दौरा करने वाले राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ शीर्ष वाणिज्य अधिकारी, कांग्रेस सदस्य और शीर्ष अमेरिकी व्यवसायी मौजूद रहेंगे। प्रथम महिला मिशेल ओबामा भी उनके साथ मौजूद रहेंगी, लेकिन उनकी बेटियां मालिया और साशा स्कूल की पढ़ाई के कारण दिल्ली नहीं जाएंगी।
उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने मंगलवार को कहा, “यह भारतीय लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण घटनाक्रम है।”
उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान स्वरूप पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति को आमंत्रित करने का अभूतपूर्व कदम उठाया है।
रोडे ने कहा, “इस निमंत्रण ने विश्व, अमेरिकी और भारतीय नागरिकों को बेहद महत्वपूर्ण संदेश भेजा है।”
इस दौरे पर ओबामा के साथ आने वाले सांसदों में अमेरिकी कांग्रेस की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी, एमी बेरा, भारतीय अमेरिकी कांग्रेसनल कॉकस के डेमोक्रेटिक सह अध्यक्ष जो क्राउली तथा द्विदलीय सीनेट इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष सीनेटर मार्क वार्नर शामिल होंगे।
ओबामा के साथ आने वाले अधिकारियों में वाणिज्य सचिव पेनी प्रीटकर, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि माइक फ्रोमैन तथा राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान ई.राइस तथा राष्ट्रपति के सलाहकार जॉन पोडेस्टा शामिल होंगे।
रविवार सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद राष्ट्रपति भवन में एक स्वागत समारोह में शामिल होंगे, जिसके बाद वह भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट जाएंगे।
इसके बाद ओबामा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी स्थित हैदराबाद में एक द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। मध्याह्न भोजन के बाद वह एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
बैठक के दौरान व्यापार माहौल, व्यापार व निवेश, जलवायु परिवर्तन एवं ऊर्जा, रक्षा व सुरक्षा सहयोग, क्षेत्रीय वैश्विक मुद्दों, अफगानिस्तान तथा आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार शाम बराक ओबामा के सम्मान में एक प्रतिभोज की मेजबानी करेंगे।
26 जनवरी मतलब सोमवार सुबह वह प्रणब मुखर्जी व मोदी के साथ गणतंत्र दिवस का परेड देखेंगे और इसके बाद वह संबंधित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
ओबामा व मोदी शीर्ष कारोबारियों के साथ सोमवार शाम एक गोलमेज सम्मेलन करेंगे, जिसके बाद वे अमेरिकी तथा भारतीय कारोबारी समुदाय को संयुक्त तौर पर संबोधित करेंगे।
यात्रा के अंतिम दिन यानी मंगलवार को ओबामा ‘भारत एवं अमेरिका : द फ्यूचर वी कैन बिल्ड टुगेदर’ विषय पर एक सार्वजनिक भाषण देंगे।
वापस अमेरिका जाने के पहले वह ताजमहल का दीदार करने आगरा जाएंगे। इससे पहले ओबामा व उनकी पत्नी मिशेल ने साल 2011 में भारत के पिछले दौैरे के दौरान मुंबई व दिल्ली की यात्रा की थी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।