मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में उनकी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का डायलॉग ‘सेनोरिटा, बड़े-बड़े देशों में..’ बोले जाने से बहुत खुश हैं। शाहरुख को आशा है कि ओबामा एक दिन उनके गाने ‘छैया छैया’ पर ठुमकेंगे।
तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए ओबामा ने दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में वर्ष 2010 के अपने भारत दौरे को याद करते हुए कहा कि उस वक्त उन्होंने थोड़ा सा भांगड़ा भी किया था। इसके बाद उन्होंने शाहरुख की फिल्म का संवाद बोल अपने भाषण में बॉलीवुड तड़का लगा दिया।
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, “सेनोरिटा, बड़े बड़े देशों..आप मेरे कहने का मतलब जानते हैं।”
ओबामा को इस डायलॉग के बाद वहां मौजूद लोगों से जबर्दस्त तालियां व सराहना मिलीं।
शाहरुख के लिए यह गर्व का क्षण था।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “राष्ट्रपति ओबामा के लिंग, धर्म व समानता पर दिए गए भाषण का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं। अफसोस है कि वह भांगड़ा नहीं कर सके..अगली बार यकीनन ‘छैया छैया’ करेंगे।”