Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ओबामा इस बार करेंगे ताजमहल का दीदार!

ओबामा इस बार करेंगे ताजमहल का दीदार!

आगरा, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रेम का प्रतीक 17वीं शताब्दी की इमारत ताजमहल के दीदार का अवसर इस बार नहीं खोना चाहते हैं। ओबामा 2010 में भारत दौरे पर आए थे, लेकिन समय के अभाव के कारण वह ताजमहल का दीदार नहीं कर पाए थे।

ओबामा 26 जनवरी को 66वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप तौर पर भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं।

सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि अगर आसमान साफ नहीं रहा और मौसम के कारण वे हवाई मार्ग से आगरा नहीं जा पाए तो इस स्थिति में उनके लिए ‘प्लान-बी’ तैयार किया गया है।

सूत्रों ने बताया, “इस स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति यमुना एक्सप्रेस से आगरा जा सकते हैं।”

नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे पर अतिरिक्त पुलिस बल और कमांडो तैनात किए जा रहे हैं। 165 किलोमीटर लंबा यह सड़क मार्ग ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ता है। यमुना किनारा रोड को साफ कर दिया गया है और उसको रंग दिया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने के आग्रह पर बताया कि हालांकि विशेष व्यक्तियों के सड़ग मार्ग से आने की संभावनाएं काफी कम हैं।

इसी बीच ओबामा के आगरा दौरे के मद्देनजर बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर लिए गए हैं।

आगरा पुलिस ने मंगलवार को कहा कि आधा दर्जन आईपीएस अधिकारियों को यातायात प्रबंधन और सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके अलावा 15 सहायक पुलिस अधीक्षक, 37 उप पुलिस अधीक्षक, 65 निरीक्षक, 100 उप-निरीक्षक, बम निरोधक इकाइयां, कुत्तों का दस्ता स्थानीय खुफिया इकाइयों और खुफिया विभाग के लोग भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।

इसके अलावा बम निरोधक दस्ते के 100 से अधिक कमांडो को घर की छतों के ऊपर, सड़कों के कोनों पर और अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात किया जाएगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

ओबामा इस बार करेंगे ताजमहल का दीदार! Reviewed by on . आगरा, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रेम का प्रतीक 17वीं शताब्दी की इमारत ताजमहल के दीदार का अवसर इस बार नहीं खोना चाहते हैं। ओबामा 2010 मे आगरा, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रेम का प्रतीक 17वीं शताब्दी की इमारत ताजमहल के दीदार का अवसर इस बार नहीं खोना चाहते हैं। ओबामा 2010 मे Rating:
scroll to top