वियना, 11 फरवरी (आईएएनएस)। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के 12 कच्चे तेलों के बास्केट की कीमत मंगलवार को 53.14 डॉलर प्रति बैरल रही, जिसकी कीमत इससे पिछले कारोबारी दिन सोमवार को 53.58 डॉलर प्रति बैरल थी। यह जानकारी ओपेक सचिवालय की ओर से दी गई।
सचिवालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नए ओपेक संदर्भ बास्केट में शामिल हैं- सहारन ब्लैंड (अल्जीरिया), गिरासोल (अंगोला), ओरिएंट (इक्वाडोर), ईरान हेवी (ईरान), बसरा लाइट (इराक), कुवैत एक्सपोर्ट (कुवैत), एस सिदर (लीबिया), बोनी लाइट (नाइजीरिया), कतर मरीन (कतर), अरब लाइट (सऊदी अरब), मुरबन (संयुक्त अरब अमीरात) और मेरी (वेनेजुएला)।
एक बैरल 159 लीटर के बराबर होता है।