नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ओडिशा में सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए जल्द ही एक दल राज्य में भेजेगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा एक दल के गठन का निर्देश दिया गया है।
दल में कृषि मंत्रालय के अधिकारी तथा आईसीएआर-केंद्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक के प्रतिनिधि होंगे।
कृषि मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, “सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए दल जल्द ही ओडिशा का दौरा करेगा और उपचारात्मक उपाय सुझाएगा।”
इससे पहले, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कृषि मंत्रालय से एक केंद्रीय दल को ओडिशा भेजने व कृषि व ग्रामीण संकट से निपटने के लिए उपचारात्मक उपाय सुझाने की अपील की थी।
प्रधान ने कहा कि कम से कम आठ जिलों- धनकानल, खुर्दा, बोलांगीर, बौध, बारगढ़, सुबर्णपुर, कंधमाल व केनोशा- में इस साल सामान्य से कम बारिश हुई है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, 23 जिलों के 103 प्रखंडों में कृषि संबंधित गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई।