भुवनेश्वर, 24 मई (आईएएनएस)। ओडिशा के पुरी जिले में बुधवार को एक निजी बस पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, घटना अस्तरंग क्षेत्र के जियूंति छाक के पास हुई। बस अस्तरंग से पारादीप की ओर जा रही थी, जब चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।
इस घटना में चालक, अन्य कर्मचारी और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को काकतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से कई की खराब स्थिति को देखते हुए उन्हें भुवनेश्वर के अस्पतालों में भेज दिया गया।