भुवनेश्वर, 29 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा में 22 वर्षीय महिला के साथ पिछले साल जनवरी में दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमे का सामना कर रहे व्यक्ति ने उससे शादी कर ली।
राज्य के अतिरिक्त कारा महानिदेशक प्रदीप कपूर ने आईएएनएस को बताया शादी झारपाडा जेल में बुधवार को हुई, जहां आरोपी कैद में है। यह शादी स्थानीय अदालत के आदेश पर हुई है। शादी में परिवार के सदस्य, दोनों तरफ के वकील और जेल के अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपी और पेशे से चालक दिलीप बेहरा (32)ने महिला को भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में स्थित उसके गांव के करीब पिछले साल 23 जनवरी को उस वक्त लिफ्ट दी थी, जब वह बस का इंतजार कर रही थी। इसके बाद वह उसे सुनसान इलाके में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने बेहरा को कुछ दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया। तब से वह न्यायिक हिरासत में है।
दुष्कर्म पीड़ित और आरोपी ने भुवनेश्वर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत में संयुक्त याचिका दायर कर शादी की अनुमति मांगी थी।
अदालत ने दोनों के बयान दर्ज करने के बाद जेल प्रशासन को शादी की व्यवस्था करने के लिए कहा था।
कपूर ने बताया कि अदालत के आदेश के अनुसार, कारावास प्रशासन ने बुधवार को शादी की तैयारी की।
पीड़िता के वकील ने बताया कि शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई। पीड़िता आरोपी को रिहा करने के लिए याचिका दायर कर सकती है।