भुवनेश्वर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार शाम पांच बजे तक 61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है, क्योंकि अभी कई बूथों पर मतदान अभी भी जारी है।
भुवनेश्वर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार शाम पांच बजे तक 61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है, क्योंकि अभी कई बूथों पर मतदान अभी भी जारी है।
कुमार ने उन दो बूथों पर फिर से मतदान की सिफारिश की, जहां ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदान में बाधा आई। पुनर्मतदान बदाम्बा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 196 और देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 183 पर होगा।
सीईओ ने मतदान अधिकारी नबकिशोर नायक की मौत की भी पुष्टि की, जो ढेंकनाल लोकसभा सीट के तहत आने वाले पारजांग विधानसभा क्षेत्र के कांतापाल गांव में बूथ संख्या 41 के अंदर बेहोश हो गए थे। उन्हें कामाख्यानगर उपमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार मृतक के रिश्तेदार को अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
जिन लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ, उनमें भुवनेश्वर, कटक, पुरी, संबलपुर, क्योंझर और ढेंकनाल, कोरापुट शामिल हैं। इसके अलावा इन लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाली 42 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हुए।
सीईओ ने नौ बूथों पर गुरुवार को फिर से मतदान कराए जाने की भी घोषणा की। इन बूथों पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान बाधित हुआ था।