Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ओडिशा में गणतंत्र दिवस पर लोगों में जोश

ओडिशा में गणतंत्र दिवस पर लोगों में जोश

भुवनेश्वर, 26 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा में 66वां गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को हर्षोल्लास व प्रसन्नता के साथ मनाया जा रहा है। आतंकवादी हमले की आशंका और नक्सलियों के बहिष्कार के आह्वान के बावजूद लोगों में गणतंत्र दिवस को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित मुख्य समारोह में गणतंत्र दिवस परेड की सलामी राज्यपाल एस.सी. जमीर ने ली।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कटक में ध्वजारोहण किया। पटनायक ने कटक शहर में परेड की सलामी लेने के बाद अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं व एक समृद्ध राज्य के निर्माण की प्रतिबद्धता दोहराई।

पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने राज्य के दक्षिणी जिलों के कुछ इलाकों में पोस्टर व बैनर चस्पा कर लोगों से गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार करने के लिए कहा था। खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने ओडिशा सहित चार राज्यों में आतंकी हमले की आशंका जताई थी, हालांकि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।

नक्सलवादियों के गढ़ माने जाने वाले मलकानगिरि, रायगढ़ व कोरापुट में महिलाओं व बच्चों सहित हजारों लोग गणतंत्र दिवस समारोहों में शामिल हुए।

ओडिशा में गणतंत्र दिवस पर लोगों में जोश Reviewed by on . भुवनेश्वर, 26 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा में 66वां गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को हर्षोल्लास व प्रसन्नता के साथ मनाया जा रहा है। आतंकवादी हमले की आशंका और नक्सलियों भुवनेश्वर, 26 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा में 66वां गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को हर्षोल्लास व प्रसन्नता के साथ मनाया जा रहा है। आतंकवादी हमले की आशंका और नक्सलियों Rating:
scroll to top