भुवनेश्वर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा के संबलपुर जिले में तीन महिलाओं ने आपरेशन के पांच घंटे के बाद दम तोड़ दिया। उनका आपरेशन सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुआ था। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी।
भुवनेश्वर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा के संबलपुर जिले में तीन महिलाओं ने आपरेशन के पांच घंटे के बाद दम तोड़ दिया। उनका आपरेशन सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुआ था। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को नौ महिलाओं का सिजेरियन कराया गया था और वीएसएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सकों ने महिलाओं को 24 घंटे के भीतर वार्ड में भेजने से पहले निगरानी कक्ष में रखा था।
इसके बावजूद आपरेशन के पांच घंटे के भीतर तीन महिलाओं की मौत हो गई।
प्रसूति विभाग के सहायक प्रोफेसर लालमोहन नायक ने कहा, “हमने नौ महिलाओं का आपरेशन किया। आपरेशन के बाद सभी महिलाओं की स्थिति ठीक थी। लेकिन दवा लेने के बाद तीन महिलाओं की हालत बिगड़ गई। गंभीर उल्टी के बाद महिलाओं को झाग आया और उसके बाद वे मृत हो गईं।”
इस बात का उल्लेख करते हुए कि आपरेशन में किसी प्रकार की समस्या नहीं थी उन्होंने बताया कि संभवत: ली गई दवा के कारण मौत हुई है।
सत्ताधारी बीजू जनता दल के विधायक राजेश्वरी पाणिग्रही ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।