भुवनेश्वर, 2 जून (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को बीजेपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया और हिंजिली निर्वाचन क्षेत्र को बरकरार रखा है।
नवीन पटनायक लगातार पांचवी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्रों -बारगढ़ जिले के बीजेपुर व गंजाम जिले के हिंजिली- से चुनाव लड़ा था और दोनों जगह से जीत हासिल की।
मुख्यमंत्री ने ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्रो को इस्तीफा भेज दिया।
उन्होंने अपनी कृतज्ञता जाहिर की और बीजेपुर के लोगों के प्यार व समर्थन के लिए आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने 30 मई को बीजेपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की थी।
उन्होंने कई कल्याणकारी परियोजनाओं की घोषणा की। इसमें कच्चा घर वाले 34,000 पात्र परिवारों को पक्का घर देने व बीजेपुर के सभी गांवों के परिवारों को अगले दो सालों में पाइप से जल आपूर्ति की योजना शामिल है।
इस बीच पुरी के सांसद पिनाकी मिश्रा को लोकसभा में बीजू जनता दल (बीजद) के संसदीय दल का नेता नामित किया गया है।
कंधमाल के सांसद अच्युतानंद सामंत को लोकसभा में बीजद का मुख्य सचेतक और केंद्रापाड़ा के सांसद अनुभव मोहंती को उप मुख्य सचेतक नामित किया गया है।