भुवनेश्वर, 2 मार्च (आईएएनएस)। ओडिशा सरकार ने 2.49 लाख एमएसएमई इकाइयों के माध्यम से 11.21 लाख युवाओं के लिए स्वरोजगार के मौके उपलब्ध कराए हैं। राज्य सरकार के एक मंत्री ने गुरुवार को यह बातें कही।
भुवनेश्वर, 2 मार्च (आईएएनएस)। ओडिशा सरकार ने 2.49 लाख एमएसएमई इकाइयों के माध्यम से 11.21 लाख युवाओं के लिए स्वरोजगार के मौके उपलब्ध कराए हैं। राज्य सरकार के एक मंत्री ने गुरुवार को यह बातें कही।
बीजू जनता दल (बीजेडी) के विधायक प्रभात रंजन बिश्वाल के एक लिखित प्रश्न के जबाव में सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जोगेंद्रा बेहरा ने राज्य की विधानसभा को सूचित किया कि राज्य में 12,203 करोड़ रुपये के निवेश से 2.49 लाख एमएसएमई की स्थापना की गई है।
उन्होंने कहा कि इससे पिछले साल दिसंबर तक कुल 11,21,146 शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य बड़े उद्योगों की मदद करने के लिए 91 चिन्हित अनुषंगी परियोजनाओं में 653 करोड़ रुपये का निवेश करना है, जिन्होंने राज्य में अपनी परियोजनाएं लगाई है।
उन्होंने यह भी कहा केंद्र और राज्य सरकार राज्य में अलग-अलग समूहों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं।