Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ओडिशा चिट फंड घोटाला : सीशोर समूह निदेशक पर्वत गिरफ्तार

ओडिशा चिट फंड घोटाला : सीशोर समूह निदेशक पर्वत गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 24 जनवरी (आईएएनएस)। सीशोर समूह के 15 उपक्रमों के निदेशक पर्वत दाश को शनिवार को ओडिशा चिट फंड घोटाला से संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पर्वत सीशोर समूह के प्रमुख प्रशांत दाश के भाई हैं।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार सुबह पर्वत दाश को पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पर्वत पर तीन करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। यह राशि सीशोर के खाते से उनके खाते में हस्तांतरित की गई थी। वह सीशोर सिक्योरिटी लिमिटेड के निदेशक हैं। इस कंपनी ने राज्य में निवेशकों से यह कहकर रकम ली थी कि उन्हें अधिक लाभ के साथ यह पैसा वापस मिलेगा।

पर्वत दाश ने हालांकि इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है। अपनी गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, “पैसों के गबन में मेरी कोई भूमिका नहीं है।”

पर्वत के वकील बिजय कुमार कर ने कहा कि उनके मुवक्किल को पहले ही कई मामलों में अग्रिम जमानत दी जा चुकी है, और उनके मुवक्किल की गिरफ्तारी कानून के मुताबिक नहीं की गई है।

बिजय कर ने कहा, “जांच कर रहे अधिकारी ने कहा कि पर्वत को नए मामले में गिरफ्तार किया गया है। अंगुल में एक भूमि सौदे के संबंध में उनके खाते में कुछ रकम हस्तांतरित की गई है। इस भूमि सौदे की कीमत नकदी और चेक के माध्यम से चुकाई गई थी।”

सीशोर समूह के प्रमुख निदेशक प्रशांत दास राज्य के हजारों लोगों के पैसे हड़पने के आरोप में पहले से ही जेल में बंद हैं। कई करोड़ रुपये के इस चिटफंड घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। इस घोटाले में कथित तौर पर शामिल राजनीतिज्ञों की भूमिका की भी जांच की जा चुकी है।

ओडिशा चिट फंड घोटाला : सीशोर समूह निदेशक पर्वत गिरफ्तार Reviewed by on . भुवनेश्वर, 24 जनवरी (आईएएनएस)। सीशोर समूह के 15 उपक्रमों के निदेशक पर्वत दाश को शनिवार को ओडिशा चिट फंड घोटाला से संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पर्वत भुवनेश्वर, 24 जनवरी (आईएएनएस)। सीशोर समूह के 15 उपक्रमों के निदेशक पर्वत दाश को शनिवार को ओडिशा चिट फंड घोटाला से संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पर्वत Rating:
scroll to top