भुवनेश्वर, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। फेडरेशन ऑफ ऑल ओडिशा ट्रेडर्स एसोसिएशंस (एफएओटीए) ने रविवार को मूल्य वर्धित कर (वैट) के मुद्दे पर जारी हड़ताल फिलहाल वापस ले ली है और दूसरे राज्यों से आवश्यक वस्तु की खरीद शुरू कर दी है।
हड़ताल एक अप्रैल को शुरू हुई थी। राज्य सरकार द्वारा दूसरे राज्यों से दाल, गेहूं और गेहूं के उत्पादों पर पांच फीसदी वैट लगाए जाने के विरोध में हड़ताल की थी।
राज्य सरकार के साथ शनिवार को हुई बैठक के बाद संगठन ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है।
संगठन के महासचिव सुधाकर पांडा ने कहा, “हमें राज्य सरकार से लिखित आश्वासन मिला है कि हमारी मांगों पर विचार किया जाएगा। इसलिए हमने 26 मई तक हड़ताल नहीं करने का फैसला किया है। 26 मई को विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होगा।”