भुवनेश्वर, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा सरकार ने राज्य के जनजाति बहुल और नक्सल प्रभावित जिलों में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए 30 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है।
ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (ओएसआरटीसी) के सीएमडी संजीव मरीक ने कहा कि ओएसआरटीसी बीजू गांव गादी योजना (बीजीजीवाई) के तहत राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में नए साल के मौके पर बसें शुरू करेगा।
मरीक ने बताया कि चार नक्सल प्रभावित जिलों में 31 दिसंबर से बसें चालू की जाएंगी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना करेंगे।
उन्होंने कहा कि बसें सुंदरगढ़, देवगढ़, नुआपाड़ा और गजपति जिलों में 28 मार्गों पर चलेंगी।
राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान 100 बसें शुरू करने के लिए 21 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की थी। सरकार पहले ही 57 बसें चालू कर चुकी है और इन 30 बसों के साथ बसों की कुल संख्या 87 हो जाएगी।
ओएसआरटीसी के सूत्र ने कहा, शेष 13 बसें बाद में शुरू की जाएंगी।
बीजीजीवाई योजना के तहत इन मार्गों पर बस चालकों को पहली परमिट जारी होने की तिथि से अधिकतम पांच वर्षो की अवधि तक पथ कर और परमिट छूट का लाभ मिलेगा।
लाभार्थी, वाहन की खरीद के लिए बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्थान से ऋण ले सकते हैं और अधिकतम पांच वर्षो की अवधि में ऋण चुका सकते हैं।
ओएसआरटीसी के सूत्रों ने कहा कि इस योजना के तहत लाभ, पांच वर्ष की अधिकतम अवधि तक लिया जा सकता है।