नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। सरकार ने बुधवार को कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) में हिस्सेदारी बेची जाएगी।
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान के मुताबिक वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद भी सरकार ओएनजीसी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी।
प्रधान ने इंडिया एनर्जी कांग्रेस से अलग पत्रकारों से कहा कि ओएनजीसी में विनिवेश करने से पहले सरकार बाजार की स्थिति को ध्यान में रखेगी।
रपट के मुताबिक, सरकार ओएनजीसी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है, जिससे सरकार 17,000 करोड़ रुपये से लेकर 18,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
पेट्रोलियम मंत्री के मुताबिक, सरकार जनता को दी जाने वाली सब्सिडी को कंपनी के साथ साझा करने के फॉर्मूले पर फिर से काम कर रही है।