नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। सरकारी कंपनी ओएनजीसी ने रूस की तेल क्षेत्र की प्रमुख सरकारी कंपनी रोसनेफ्ट ओएओ की जेएससी वेंकोरनेफ्ट में अतिरिक्त 11 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
ओएनजीसी ने यहां एक बयान में कहा, “इस फील्ड से रोजाना उत्पादन औसतन करीब 4,21,000 बैरल (बीपीडी) है और पहले किए गए 15 फीसदी अधिग्रहण को साथ मिलाकर ओएनजीसी विदेश की वेंकोर की रोजाना तेल उत्पादन में हिस्सेदारी 1,10,000 बीपीडी है। वेंकोर साइबेरिया में तेल और गैस फील्ड का उत्पादन करती है। यह रूस के कुल उत्पादन का 4 फीसदी है।”
ओएनजीसी ने बताया कि इस समझौते पर 14 सितंबर को मॉस्को में हस्ताक्षर किए गए। इस पर ओएनजीसी विदेश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र के. वर्मा और रोजनेफ्ट के बोर्ड निदेशक इगो सेचिन ने हस्ताक्षर किए।