हैदराबाद, 5 सितंबर (आईएएनएस)। ओएनजीसी लिमिटेड में सहायक कार्यकारी इंजीनियर को चार दिन पहले यहां एक शो रूम से हर्ले डेविडसन बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि आईआईटी से स्नातक तोरलापति किरन को महाराष्ट्र के सोलापुर से गिरफ्तार किया गया। उसे शनिवार को हैदराबाद लाया गया।
हैदराबाद के बंजारा हिल्स शोरूम से किरन टेस्ट ड्राइविंग के लिए हर्ले डेविडसन लेकर निकले लेकिन वह वापस नहीं आए।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ओएनजीसी मुंबई में काम करता है और उसका मासिक वेतन 80 हजार रुपये है।
पुलिस उपायुक्त ए. वेंकटेश्वर राव ने कहा कि युवक को बाइक से लगाव था और वह लांग ड्राइव पर जाना चाहता था। उसने 2014 में बाइक खरीदने की कोशिश की, लेकिन परिवार वालों ने रोक दिया था।