केनबरा, 18 अगस्त (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया का मध्य व उत्तरी क्वींसलैंड गुरुवार को रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता के भूकंप से हिल गया।
एबीसी ऑस्ट्रेलिया न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि बोवेन तट के पास अपराह्न 2.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) के आसपास भूकंप आया।
वरिष्ठ भूकंपशास्त्री जोनाथन बाथगेट ने कहा कि भूकंप से सूनामी का खतरा नहीं है, लेकिन क्वींसलैंड तट के एक बड़े हिस्से में झटके महसूस किए गए।
बाथगेट ने कहा, “भूकंप के झटके सनशाइन तट से उत्तरी टाउंसविले तक महसूस किए गए।”
उन्होंने कहा, “इस अवस्था में केनबरा के हमारे भूकंप अलर्ट केंद्र के पास लोगों द्वारा भूकंप के झटके महसूस करने की लगभग 1,000 रिपोर्ट आ चुकी है।”
एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शाम पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) तक उसी इलाके में छह झटके महसूस किए गए, इनमें जो झटका सबसे तगड़ा था, उसकी तीव्रता चार रही।
पुलिस ने किसी बड़ी घटना की अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है, हालांकि कई मकानों में मामूली दरारें आई हैं।