लॉस एंजेलिस, 8 फरवरी (आईएएनएस)। गायक जस्टिन टिम्बरलेक इस महीने के अंत में होने वाले ऑस्कर समारोह में चुपके से अल्कोहल ले जाने की योजना बना रहे हैं।
टिम्बरलेक (36) फिल्म ‘ट्रॉल्स’ में अपने गाए हुए गाने ‘कान्ट स्टॉप द फीलिंग’ के लिए पहली बार ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित हुए हैं।
डॉल्बी थिएटर का बार समारोह स्थल के बाहर स्थित है और ऑडिटोरियम के अंदर अल्कोहल पीने की सुविधा नहीं है, इसलिए गायक अपने साथ फ्लास्क में अल्कोहल भरकर ले जाना चाहते हैं।
अकादमी पुरस्कार समारोह में लंच की योजना के बारे में टिम्बरलेक ने वेबसाइट ‘हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम’ को बताया, “हम चुपके से फ्लास्क ले जाने की कोशिश करेंगे।”
इससे पहले टिम्बरलेक ने कहा था कि वह सर्वश्रेष्ठ मूल गीत की श्रेणी में नामित किए जाने के लिए आभारी हैं।
उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में आभारी हूं। मुझे लगता है कि मैं इस गाने को मिली लोगों की प्रतिक्रिया से पूरे साल उत्साहित रहा।”
ऑस्कर समारोह 26 फरवरी को आयोजित होगा।