नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ को 87वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड मिला।
लॉस एंजेलिस में हॉलीवुड स्थित डॉल्बी थियेटर में रविवार शाम आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड्स में डिजाइनर मिलेना कैनोनेरा को ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ के परिधान डिजाइन करने के लिए पुरस्कृत किया गया, जबकि फ्रांसिस हेनन और मार्क कुलियर को बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग श्रेणी में पुरस्कार जीता।
वेस एंडरसन द्वारा लिखित एवं निर्देशित फिल्म ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ स्टीफन ज्वेग के लेखन से प्रेरित है।
फिल्म में राल्फ फिएंस, टोनी रिवोल्वरी, एफ. मुर्रे अब्राहम, मैथ्यू अमालरिक, एडरिन ब्रॉडी, विलियम डेफो, जेफ गोल्डब्लम, हार्वी कीटल, जूड लॉ, बिल मुर्रे और एडवर्ड नॉर्टन ने काम किया है।
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन की श्रेणी में कैनोनेरो सहित मार्क ब्रिजेस (इंहेरेंट वॉइस), कोलीन एटवुड (इनटू द वुड्स), एन्ना बी. शेफर्ड (मेलफिशेंट) और जैकलीन डुरान (मि. टर्नर) को नामांकन मिला था।
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग श्रेणी में बिल कोरसो एंड डेनिस लिड्डियार्ड (फॉक्सकैचर) और एलिजाबेथ यिआनी एवं डेविड व्हाइट (गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी) के लिए नामांकन मिला था।