नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को अपने एंटरटेनमेंट एप वोडाफोन प्ले पर ओरिजिनल भारतीय कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए ऑल्टबालाजी के साथ साझेदारी का ऐलान किया है।
वोडाफोन प्ले एक वीडियो स्ट्रीमिंग मोबाइल एप है, जिसपर उपभोक्ता 16 भाषाओं में अनलिमिटेड फिल्में और 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं और विभिन्न श्रेणियों में वीडियो एवं म्यूजिक सुन सकते हैं।
वोडाफोन इंडिया में कंज्यूमर बिजनेस के एसोसिएट डायरेक्टर अवनीश खोसला ने कहा, “ऑल्टबालाजी के साथ सझेदारी में हम अपने उपभोक्ताओं के लिए ऐसे ओरिजिनल शो लेकर आए हैं, जो केवल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। बालाजी भारतीय दर्शकों की जरूरतों और पसंद को अच्छी तरह समझता है। वोडाफोन प्ले पर ऑल्टबालाजी का शानदार कंटेंट सुनिश्चित करेगा कि वे जब चाहें, जहां चाहें अपने पसंदीदा शो, फिल्में देख सकें।”
ऑल्ट बालाजी के सीईओ नचिकेत पंतवद्य ने कहा, “हमारा कंटेंट 18-35 आयुवर्ग के शहरी दर्शकों के लिए भारतीय भाषाओं में विविध मनोरंजक सामग्री पेश करता है। इससे पहले भी दर्शक हमारी सेवाओं को पसंद करते रहे हैं और अब हम चाहते हैं कि हमारी यह मनोरंजक सामग्री दर्शकों को जब चाहे, जहां चाहे उपलब्ध कराई जा सके।”